श्रीनगर शहर के नौहट्टा में लगी भीषण आग में कम से कम पांच घर क्षतिग्रस्त
- Admin Admin
- Jan 07, 2025
श्रीनगर, 07 जनवरी (हि.स.)। आज सुबह श्रीनगर शहर के नौहट्टा इलाके में लगी भीषण आग में कम से कम पांच घर क्षतिग्रस्त हो गए है।
एक अधिकारी ने बताया कि नौहट्टा के बहोदीन साहब इलाके में एक घर में आग लग गई और जल्द ही आग ने आस-पास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
उन्होंने कहा कि इसके तुरंत बाद दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गईं। उन्होंने कहा कि भीषण आग में कम से कम पाँच घर क्षतिग्रस्त हो गए। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।आग में हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए पुलिस तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता