अफीम की खेती में झारखंड के लोग भी शामिल

डेहरी आन सोन, 04 फरवरी (हिंस )

सोन नदी के बीचोबीच नौहट्टा और झारखंड के पलामू के हुसैनाबाद पुलिस की संयुक्त कारवाई में आठ एकड़ भूमि पर हो रहे अफीम की खेती को नष्ट किया गया।

एसपी रौशन कुमार ने मंगलवार शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सोमवार देर शाम नौहट्टा थाना क्षेत्र के सोन नदी के बीचों बीच अफीम की बड़े पैमाने पर खेती की सूचना मिली। सूचना के बाद व्यापक पैमाने पर छापेमारी की रणनीति तय की गई।

अनुमंडल के ग्यारह थानों की पुलिस सुबह चार बजे वहां पहुंची और इलाके की घेराबंदी की गई। छापेमारी में एसटीएफ और पलामू के हुसैनाबाद एसडीपीओ को भी इसकी सूचना दी गई। वहां 8 बीघा में अफीम की खेती की जा रही थी। उन्होंने बताया कि एक्साइज विभाग के ड्रोन से इलाके की रेकी की गई ।सारे मामलों का वीडियो रिकॉर्डिंग कराया गया।

रेकी के दौरान भारी पैमाने पर अवैध शराब के कारखाने भी मिले जिसे नष्ट किया गया। साथ ही अफीम की खेती को भी नष्ट किया गया ।उन्होंने बताया कि वहां से प्राप्त कागजातों से पता चला है कि इस धंधे में जिले के नौहट्टा और झारखंड के पलामू जिले के लोग भी शामिल हैं।उन्हें टीम बनाकर चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ कोटा किरण कुमार और डीआईओ के अधिकारी भी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा

   

सम्बंधित खबर