सोनीपत: मोदी-नायब के गौसेवा संकल्प में भागीदारी करे जनता-जनार्दन: डॉ. अरविंद शर्मा

सोनीपत, 14 जनवरी (हि.स.)। सहकारिता,

कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र

मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गौवंश के सम्मान और संरक्षण के लिए महत्त्वपूर्ण

कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि गौसेवा के संकल्प में जन-जन की भागीदारी जरूरी है और

हमें मिलकर गौवंश को समृद्ध स्थिति में लाने के लिए प्रयास करना होगा। डॉ.

अरविंद शर्मा मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर रोहतक रोड स्थित नंदी ग्राम सेवा

संस्थान (नंदी गौशाला) और बलि ब्राह्मणान स्थित श्रीकृष्ण भगवान गौशाला में आयोजित

कार्यक्रमों में बाेल रहे थे।

उन्होंने कहा कि गऊ माता की सेवा

करना माता की सेवा करने के समान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक प्रयासों

से गौवंश संरक्षण को लेकर देश और प्रदेश में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। डॉ.

शर्मा ने बताया कि 2014 से पहले प्रदेश में गौवंश के लिए सालाना मात्र 2 करोड़ रुपये

का बजट था। भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गौसेवा आयोग को सक्रिय

किया। वर्तमान में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में यह बजट बढ़कर 510 करोड़

रुपये हो गया है। हाल ही में पंचकूला में पंजीकृत गौशालाओं के लिए 216 करोड़ रुपये की

राशि जारी की गई। सरकार गौवंश के लिए निरंतर सुविधाओं में सुधार कर रही है।

कार्यक्रम

में डॉ. शर्मा ने जनता से गौवंश सुधार में अपनी जिम्मेदारी निभाने और सरकार के प्रयासों

में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने रोहतक रोड स्थित गौशाला में पृथ्वी सिंह पांचाल

की स्मृति में गौसेवा के लिए एम्बुलेंस का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर बलि गौशाला

प्रधान प्रेम सिंह, अरुण निनानिया, यतेन्द्र आर्य, और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित

रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर