सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक विभाजन को भड़काने के लिए पुलिस ने एक व्यक्ति को लिया हिरासत में

श्रीनगर, 20 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक विभाजन को भड़काने के प्रयासों का संज्ञान लेते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

श्रीनगर पुलिस ने एक्स के माध्यम से कहा कि श्रीनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक विभाजन फैलाने के प्रयासों का संज्ञान लिया है। एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और अन्य की पहचान कार्रवाई के लिए की गई है। उन्होंने कहा सभी से सांप्रदायिक सामग्री पोस्ट करने से बचने का आग्रह किया जाता है, अन्यथा उन्हें कानून की सज़ा का सामना करना पड़ सकता है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने एक व्यक्ति को दक्षिण कश्मीर की एक लड़की के भयानक अपहरण और हत्या के एक दिन बाद हिरासत में लिया गया था जिसका शव श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक आरोपी के घर से मिला था। पुलिस ने किन्ही कारणों से व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं किया है। इस घटना के बाद ही सोशल मीडिया पर ऐसे सांप्रदायिक विभाजन को भड़काने वाले पोस्ट दिखाई दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर