विश्व गौरैया दिवस : गौरैया के संरक्षण के लिए गंगा तट पर जागरूकता अभियान
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

—विलुप्त हो गई गौरैया की घर वापसी के लिए जन भागीदारी जरूरी का संदेश
वाराणसी, 20 मार्च (हि.स.)। विश्व गौरैया दिवस पर गुरुवार को ओ री गौरैया ... घर-अंगना आ जा रे ... की कामना कर श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। गंगा द्वार पर नमामि गंगे के सदस्यों के साथ इटली से आए विदेशी पर्यटकों ने पक्षी प्रेम दिखा चूं-चूं करने वाली गौरैया के सरंक्षण के लिए लोगों से अपील की। आधुनिकता की दौड़ एवं मोबाइल टॉवरों के रेडिएशन से विलुप्त हो रही गौरैया के संरक्षण के लिए हाथ से लिखी तख्तियां भी लहराई गईं।
पर्यावरण संरक्षण की अपील करते हुए घर आंगन से विलुप्त हो रही गौरैया की घर वापसी के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की गई। इस दौरान नमामि गंगे के काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि आधुनिकता की दौड़, पक्के घर और घरों की छत पर सुरक्षा के लगवाए जाने वाले जाल, मोबाइल टॉवरों के रेडियशन, फलों एवं सब्जियों, अनाज में प्रयुक्त होने वाले कीटनाशक से पर्यावरण संतुलन में बड़ी भूमिका का निर्वहन करने वाली गौरैया को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि गर्मियां शुरू हो गई हैं। सभी को चाहिए कि छत पर दाना-पानी रखें, घरों में लॉन एवं बगीचा में लगे पेड़-पौधों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव न करें। रसोई में बचे खाद्य, भोजन आदि को फेंकने की जगह खुली जगह पर बिखेर दें। घर की छतों पर अनाज के दाने बिखेरने की परंपरा हम भूल चुके हैं, उसे फिर से अपनाने की जरूरत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी