ठाणे में साथी पोर्टल से पेस्टिसाइड संचालन व खाद उपयोग पर अभ्यास कार्यक्रम
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
मुंबई, 12 दिसंबर, (हि. स.) — एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, ज़िला परिषद ठाणे, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, महाराष्ट्र सरकार और स्पेक्ट्रम इथर्स लिमिटेड के साथ मिलकर एग्रीकल्चरल सर्विस सेंटर चलाने वालों, क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टरों और बीज बनाने वाली कंपनियों के लिए साथी पोर्टल के काम करने और पेस्टिसाइड की सुरक्षित हैंडलिंग और स्प्रे करने पर ट्रेनिंग आज बी. जे. हाई स्कूल में सफलतापूर्वक पूरी हुई।
बताया जाता है कि एग्रीकल्चर कमिश्नर के आदेश के अनुसार, यह ट्रेनिंग पूरे ज़िले में एग्रीकल्चरल सर्विस सेंटर के काम करने में डिजिटल सिस्टम का ज़्यादा अच्छे से इस्तेमाल करने और किसानों को सुरक्षित और अच्छी एग्रीकल्चरल सर्विस देने के मकसद से आयोजित की गई थी।
इस ट्रेनिंग में एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट ऑफिसर मुनीर बछोटीकर, कैंपेन ऑफिसर महेश बनकर, डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर बालाजी शिंदे, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, आरसीएफ विकास कांबले, स्पेक्ट्रम इथर्स लिमिटेड उत्तम मगर, दीपक कोली, हेमंत सूर्यवंशी, रिप्रेजेंटेटिव, विजन टेक सुहास पाटिल, प्रेसिडेंट, ठाणे डिस्ट्रिक्ट एग्रो डीलर्स एसोसिएशन समीर ठाकरे, तालुका लेवल पर क्वालिटी कंट्रोल डिपार्टमेंट के अधिकारी, जिले के सभी एग्रीकल्चरल सर्विस सेंटर के रिप्रेजेंटेटिव और सेलर्स शामिल हुए।
साथी पोर्टल के काम करने के तरीके पर गाइडेंसकैंपेन ऑफिसर महेश बनकर ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के ज़रिए साथी पोर्टल पर बीज स्टोरेज, डिस्ट्रीब्यूशन और बेचने के तरीके के बारे में डिटेल में जानकारी दी।
साथ ही, बीज बेचते समय आने वाली मुश्किलों, पोर्टल पर सही तरीके से एंट्री कैसे करें, सिस्टम में आम समस्याओं को कैसे ठीक करें, और रबी और खरीफ सीजन के लिए बीज बेचते समय क्या सावधानियां बरतनी हैं, इस पर डिटेल में गाइडेंस दिया गया।
पेस्टीसाइड हैंडलिंग और स्प्रे करने पर ज़रूरी गाइडेंसस्पेक्ट्रम इथर्स लिमिटेड के रिप्रेजेंटेटिव हेमंत सूर्यवंशी ने पेस्टीसाइड के सेफ स्टोरेज, स्प्रे करते समय किसानों को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट का इस्तेमाल, पेस्टीसाइड के ज़्यादा, गलत या बिना इजाज़त इस्तेमाल से बचना, स्प्रे करने पर एटमॉस्फियर, हवा, टेम्परेचर का असर, एक्सीडेंट रोकने के लिए ज़रूरी सेफ्टी रूल्स के बारे में डिटेल में जानकारी दी।
एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट ऑफिसर मुनीर बछोटिकर ने मौजूद वेंडर्स को बताया कि वे यूरिया खाद सिर्फ़ किसानों को ही बेचें, अगर खाद खेती के अलावा किसी और काम के लिए बिकती पाई गई तो केमिकल फर्टिलाइज़र कंट्रोल ऑर्डर 1985 और एसेंशियल कमोडिटीज़ एक्ट 1955 के तहत सख्त एक्शन लिया जाएगा। साथ ही, कोंकण में फसलों के लिए सिर्फ़ सरकार से सर्टिफाइड पेस्टीसाइड ही बेचे जाने चाहिए। इस मौके पर सेल्स सेंटर्स में पेस्टिसाइड्स का स्टॉक सुरक्षित और नियमों के मुताबिक रखने के लिए गाइडेंस दी गई।
लीफलेट और जानकारी बुकलेट जारी की गईंकिसानों के लिए तैयार किए गए लीफलेट और जानकारी बुकलेट, ‘पेस्टीसाइड्स का स्प्रे करते समय बरती जाने वाली सावधानियां’ और साथी पोर्टल की जानकारी बुकलेट, वर्कशॉप में मौजूद लोगों ने जारी कीं। ट्रेनिंग के दौरान सभी वेंडर्स को स्प्रेइंग किट भी बांटी गईं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



