पुलिस कांस्टेबल भर्ती : 168 महिला अभ्यर्थियों ने पास किया ग्राउंड टेस्ट
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

शिमला, 2 अप्रैल (हि.स.)। जिला शिमला के लिए अभ्यर्थियों की शुरू हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को सबसे अधिक 100 मीटर दौड़ में प्रतिभागी बाहर हुए। दूसरे दिन भी महिला अभ्यर्थियों ने पुलिस लाइन भराड़ी में अपना भाग्य आजमाया है। दूसरे दिन 1200 अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी हुए थे, जिसमें से मात्र 608 ही पहुंचे और 168 ही ग्राउंड टैस्ट पास कर पाए, जबकि 508 अयोग्य करार दिए गए। आगामी दो दिनों में यानी गुरूवार व शुक्रवार को भी महिला अभ्यर्थियों की ही शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी और 3 अप्रैल को 1200 जबकि 4 अप्रैल को 1248 महिला अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी हुए है। 5 अप्रैल से पुरूष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आरंभ होगी, जो 11 मार्च तक लगातार चलेगी। इसमें प्रतिदिन 1200 पुरूष अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी हुए है, जबकि अंतिम दिन 11 मार्च को 1152 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए है। पुलिस लाइन भराड़ी में सुबह 6 बजे से ही ग्राउंड टैस्ट शुरू हो रहा है। पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 1088 पदों के लिए यह परीक्षा हो रही है। जिला में कुल 12,975 उम्मीदवार पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग ले रहे है। अन्य जिलों में यह परीक्षा हो चुकी है। विधानसभा सत्र के कारण इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था और यह परीक्षाएं 11 मार्च से आरंभ होनी थी, जो अब पहली अप्रैल से आरंभ हुई है। भर्ती प्रक्रिया को करीब 250 पुलिस के जवान पूरा करवा रहे है और डोप टैस्ट के साथ 100 मीटर दौड़ भी हो रही है और मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से मनाही है। सी.सी.टी.वी. व ड्रोन से पूरी तरह से नजर रखी जा रही है ताकि भर्ती में पूरी तरह से पारदर्शिता बनी रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा