पिंजोर मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल से की गई भेंट
- Mainpal katakwal Pal
- Mar 26, 2025

- आज मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.नं.-642-2016) पिंजौर कि वर्किंग कमेटी ने प्रधान मुकेश कंसल जी के नेतृत्व में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भाजपा पंचकुला बनने पर भाई अजय मित्तल जी से मुलाकात की ओर उंहें भाजपा कार्यालय पंचकुला "पंच कमल" में जाकर जिलाध्यक्ष बनने पर मंगलकामनाए एवम् बधाई दी गई। एसोसिएशन द्वारा जिला अध्यक्ष श्री अजय मित्तल जी को भारत माता जी की आरती वाला चित्र एवम् पुष्प गुच्छ देकर उनके सुनहरे भविष्य के लिए मंगलकामनाए दी गई। एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों द्वारा भाई अजय जी का मुंह मिठा करवाया गया और अध्यक्ष जी ने एसोसिएशन के प्रधान का एवम् सभी साथियों का मुंह मिठा करवाया और एसोसिएशन के साथ बैठ कर पुराने दिनों को याद किया कि कैसे 2014 में तत्कालीन जिला अध्यक्ष श्री विशाल सेठ जी के नेतृत्व में भाई मुकेश कंसल और भाई अजय मित्तल जी ने एक टीम के रूप में काम किया था और पंचकुला जिले की दोनों विधानसभा व एक लोकसभा में जीत दर्ज की थी और पार्टी पहली बार हरियाणा में सत्ता पर काबिज हुई थी। एसोसिएशन के दल के साथ भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री राकेश गोयल जी एवम् पुर्व जिला अध्यक्ष विशाल सेठ जी ने भी जिलाध्यक्ष अजय मित्तल जी से मुलाकात की पिंजौर बाजार की समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की। एसोसिएशन ने जिला अध्यक्ष अजय मित्तल जी, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राकेश गोयल जी एवम् पुर्व जिला अध्यक्ष विशाल सेठ द्वारा एसोसिएशन को दिए गए मान- सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। एसोसिएशन के दल में एसोसिएशन के प्रधान मुकेश कंसल, चेयरमैन पवन कुमारी शर्मा, वाईस चेयरमैन व जिला उपाध्यक्ष भाजपा संजीव कौशल, एडवाईजर पी के मोदी,मुकेश राजपुरोहित, संदीप गुप्ता बाबी, हैप्पी, सिमरजीत सिंह शैरी आदी दुकानदारों ने भाग लिया।