एथेंस, 11 नवंबर (हि.स.)। ग्रीस के चाललैम्पोस पिट्सोलिस ने रविवार को 41वीं एथेंस मैराथन जीत ली है। उन्होंने मैराथन शहर से एथेंस तक के क्लासिक कोर्स को 2:18:56 में पूरा किया। यह दौड़ प्राचीन सैनिक फीडिपिडीज की याद में आयोजित किया जाता है, जिन्होंने इस दौड़ को प्रेरित किया था।
ग्रीस के पानागिओटिस काराइस्कोस और जॉर्जियोस मेनिस क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे, उन्होंने एथेंस के मध्य में स्थित पैनाथेनिक स्टेडियम में फिनिश लाइन पार की। महिला वर्ग में भी ग्रीक एथलीटों का दबदबा रहा, जिसमें स्टामाटिया नोउला ने 2:40:19 का समय लेकर जीत हासिल की।
इस प्रतियोगिता में लगभग 73,000 धावकों ने भाग लिया, जिनमें विश्व भर के 152 देशों और क्षेत्रों से 18,000 धावक शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे