जब्त किया गया 2 टन से अधिक प्लास्टिक, वसूला गया 75 हजार रुपये जुर्माना

-शहर में चला प्लास्टिक दान महादान अभियान, व्यापारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक किया दानप्रयागराज, 26 दिसंबर (हि.स.)। स्वच्छता का महासंदेश देने के लिए नगर निगम की ओर से आयोजित सात दिवसीय स्वच्छता महाकुम्भ का आज दूसरा दिन रहा। गुरुवार को शहर भर में प्लास्टिक दान महादान अभियान चलाया गया। शहर के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने प्लास्टिक का महादान किया। शहर भर से 2 टन से अधिक प्लास्टिक जब्त और कलेक्शन किया गया। साथ ही 75 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

वहीं जमुना क्रिश्चियन कॉलेज में चल रहे स्वच्छता प्रयाग प्रीमियर लीग में केपी इंटर कॉलेज और के एन काटजू इंटर कॉलेज के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट मैच खेला गया। के एन काटजू ने विजय हासिल किया।

प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ बनाने का लिया संकल्पअभियान के तहत बक्शी बांध सब्जी मंडी में नुक्कड़ नाटक और प्रभात फेरी निकाली गई। हर दुकान दस्तक अभियान चलाकर 365 दुकानों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक इकट्ठा करते हुए अभियान का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद कर्नलगंज वार्ड में एसबीआई तिराहे से आनंद भवन तक पार्षद आनंद घिल्डियाल और एसएफआई हरिश्चंद्र यादव की उपस्थिति में प्लास्टिक महादान अभियान चलाया गया। इसके तहत दुकानदारों ने 10 किलो पॉलिथीन दान किया और इसका उपयोग न करने की शपथ ली। जोन 3 में 20 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया। इसके बाद शहर भर में 2 टन से अधिक प्लास्टिक कलेक्शन और जब्त की गई, साथ ही 75 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

प्रीमियर लीग : 86 रनों से जीती केएन काटजू नाइट्सजमुना क्रिश्चियन कॉलेज में स्वच्छता प्रयाग प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई। दूसरे दिन केपी इंटर कॉलेज की टीम केपी लेजेंड्स और के एन काटजू इंटर कॉलेज केएन काटजू नाइट्स के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। टॉस जीतकर केएन काटजू नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी की और 10 ओवर में 154 रन बनाए। टीम के सचिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाए। वहीं, जवाब में उतरी केपी की टीम 68 रन पर सिमट गई। टीम के बल्लेबाज अमृतेश ने सबसे अधिक 20 रन बनाए। केएन काटजू नाइट्स की टीम ने 86 रनों की बढ़त से जीत हासिल की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर