सोनीपत टीडीआई में फर्जी दस्तावेज से प्लॉट बिक्री कर 35 लाख की ठगी
- Admin Admin
- Mar 27, 2025

सोनीपत, 27 मार्च (हि.स.)। सोनीपत
के टीडीआई कुंडली में प्लॉट की खरीद-फरोख्त के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया
है। इन्वेस्टर अमित अग्रवाल का आरोप है कि उन्होंने 2006 में 350 वर्ग गज का प्लॉट
खरीदा था और उसकी पूरी कीमत चुका दी थी। लेकिन कंपनी अधिकारियों की मिलीभगत से यह प्लॉट
किसी और को बेच दिया गया। शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर
दी है।
दिल्ली
के सरस्वती विहार निवासी अमित अग्रवाल, जो हाई-पैक फिल्म्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
के डायरेक्टर हैं, ने बताया कि उन्होंने शेरवुड इन्फ्रास्ट्रक्चर्स (इंडिया) प्राइवेट
लिमिटेड से टीडीआई कुंडली में प्लॉट खरीदने का करार किया था। कंपनी के इन्वेस्टर्स
एचके खान, नादिरा फराज हामिद और ओमर इमाम ने उन्हें यह प्लॉट बेचा और 20 फरवरी
2006 को बुकिंग राशि के रूप में 9.35 लाख रुपये चेक द्वारा प्राप्त किए। इसके बाद अमित
अग्रवाल ने किस्तों में कुल 34.25 लाख रुपये का भुगतान कर दिया।
पीड़ित
के अनुसार, कंपनी लगातार प्लॉट का कब्जा देने में टालमटोल करती रही। कोविड-19 महामारी
के दौरान भी कंपनी अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कब्जा मिल जाएगा। लेकिन
15 जनवरी 2025 को जब अमित अग्रवाल ने टीडीआई कंपनी से संपर्क किया, तो उन्हें पता चला
कि उनका प्लॉट पहले सुनीत कुमार जैन और फिर अनंत गर्ग को बेच दिया गया है।
अमित
अग्रवाल का आरोप है कि शेरवुड इन्फ्रास्ट्रक्चर्स और टीडीआई कंपनी के अधिकारियों ने
फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट को गैरकानूनी तरीके से बेच दिया। जबकि वह लगातार भुगतान
करता रहा और अपने अधिकार के लिए लड़ता रहा। डीसीपी
ईस्ट सोनीपत कार्यालय में शिकायत मिलने के बाद थाना कुंडली पुलिस ने मामला दर्ज कर
लिया है। एफआईआर की प्रतियां उच्च अधिकारियों और क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट को भेज दी गई
हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना