नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दिल्ली में मकर संक्रांति व लोहड़ी उत्सव में शामिल होंगे। भाजपा के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी सोमवार शाम केंद्रीय मंत्री जी रेड्डी के आवास पर आयोजित मकर संक्रांति समारोह में शामिल होंगे। इस मौके पर तेलुगु राज्यों के शीर्ष भाजपा नेता और सांसद भी होंगे। इसके बाद वे नारायणा गांव में लोहड़ी उत्सव में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम के मुताबिक 6, अशोक रोड पर कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, जिसमें प्रधानमंत्री के शाम 5 बजे पहुंचने की उम्मीद है। उसके बाद शाम सात बजे वे नारायणा गांव जाएंगे। नारायणा गांव में लोहड़ी मनाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी