वाराणसी में पुलिस झंडा दिवस मनाया गया,सीपी ने किया झंडारोहण
- Admin Admin
- Nov 23, 2024
—पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़ा,अन्य अफसरों ने विभाग के झंडे को सलामी दी
वाराणसी,23 नवम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को उल्लासपूर्ण माहौल में पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। पुलिस कमिश्नरेट में सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने झंडा लगाकर काम किया।
पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त (पुलिस कमिश्नर)मोहित अग्रवाल ने और अन्य अफसरों ने विभाग के झंडे को सलामी दी। इसके बाद पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़ा। सीपी मोहित अग्रवाल ने सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। पुलिस कमिश्नर ने झंडारोहण कर पुलिस कर्मियों को इसके महत्व के बारे में बताया। पुलिस कमिश्नर ने पुलिस अफसरों के लिए आने वाले समय के लिए टारगेट (लक्ष्य) निर्धारित किये। डीसीपी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस झंडा दिवस पर आईजी रेंज कार्यालय में आईजी मोहित गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। आईजी ने उपस्थित पुलिस कर्मियों और अफसरों को झंडा दिवस के बारे में बताया। इसी क्रम में भुल्लनपुर स्थित 34वीं वाहिनी और रामनगर स्थित 36वीं वाहिनी पीएसी में पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। 36वीं वाहिनी रामनगर के 'क्वार्टर गार्द' पर सेनानायक ने ध्वजारोहण कर पुलिस झंडे को सलामी दी। 34वीं वाहिनी पीएसी में उप सेनानायक ने ध्वजारोहण किया। उल्लेखनीय है कि हर साल 23 नवंबर को उत्तर प्रदेश में पुलिस झंडा दिवस मनाया जाता है। प्रदेश पुलिस प्रथम राज्य पुलिस बल है जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप 23 नवम्बर, 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने पुलिस ध्वज प्रदान किया था। प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को यह ध्वज जवानों के शौर्य प्रदर्शन और उच्च कोटि की कर्तव्य परायणता के फलस्वरूप दिया था। इसीलिए आज के दिन को पुलिस झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी