
सोनीपत, 6 अप्रैल (हि.स.)। जिला पुलिस ने रविवार सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक ऑपरेशन
आक्रमण चलाकर 43 आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इस अभियान में 84 पुलिस टीमों में
415 जवानों ने भाग लिया। अभियान के दौरान पांच नए मुकदमे दर्ज किए गए और 43 आरोपियों
को विभिन्न आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने चार नए शस्त्र अधिनियम
के मुकदमों में चार आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से एक डोगा गन, तीन अवैध पिस्तौल
तथा चार जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके अलावा तीन उद्घोषित अपराधियों और 22 बेल जंपर्स को गिरफ्तार
किया गया। मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत एक मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों
को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 60 बोतल कोरेक्स व 432 नशीले कैप्सूल बरामद हुए।
अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के
खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई, जिसमें लेन ड्राइविंग के 47 चालान किए गए और आमजन को
यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस आयुक्त नाज़नीन भसीन ने स्पष्ट संदेश दिया कि अपराधियों
के लिए जिले में कोई स्थान नहीं है। वहीं डीसीपी क्राइम नरेन्द्र कादयान ने नागरिकों
से अपील की कि वे किसी भी अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि सोनीपत को अपराध
मुक्त बनाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना