सर्व समाज एक साथ, नवकार आराधना में जुड़े हजारों हाथ

सर्व समाज एक साथ, नवकार आराधना में जुड़े हजारों हाथ, विश्व शांति का दिया संदेश धर्मनगरी भीलवाड़ा में विश्व नवकार दिवस पर रचा गया आध्यात्मिकता का नया इतिहास

धर्मनगरी भीलवाड़ा में विश्व नवकार दिवस पर रचा गया आध्यात्मिकता का नया इतिहास

भीलवाड़ा, 9 अप्रैल (हि.स.)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक से एक दिन पूर्व भीलवाड़ा नगर अध्यात्म और भक्ति के रंग में रंग गया, जब चित्रकूटधाम में विश्व नवकार दिवस के अवसर पर जीतो भीलवाड़ा चैप्टर के तत्वावधान में और विभिन्न संगठनों के सहयोग से एक भव्य नवकार महामंत्र सामूहिक जाप आयोजन किया गया। इस आयोजन में केवल जैन समाज ही नहीं, अपितु सर्व समाज के हजारों श्रद्धालु एक साथ शामिल हुए और नवकार मंत्र का जाप कर विश्व शांति, करुणा और मंगलकामना का संदेश दिया।

सुबह 8.01 बजे जैसे ही नवकार महामंत्र के स्वर गूंजे, “णमो अरिहंताणं, णमो सिद्धाणं...” वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। लगभग एक घंटे 35 मिनट तक चले इस जाप में महिलाएं लाल वेशभूषा में और पुरुष श्रद्धालु सफेद वस्त्रों में साधना में लीन नजर आए। आयोजकों की ओर से प्रत्येक आराधक को 108 मोतियों की अभिमंत्रित माला प्रदान की गई थी। यह आयोजन भीलवाड़ा में पहली बार इस पैमाने पर आयोजित हुआ, जिसमें हजारों हाथ एक साथ जुड़कर नवकार महामंत्र की आराधना करते देखे गए।

इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए महावीर नवयुवक मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, दिगंबर-जैन सोशल ग्रुप, ऋषभ नवयुवक मंडल, जैन संस्कार मंच, शांति महिला मंडल, सुपार्श्वनाथ जागृति मंच, सहित दर्जनों संगठनों ने मिलकर अद्भुत सेवा और समर्पण का परिचय दिया। वाहन पार्किंग से लेकर बैठने की व्यवस्था तक, हर पहलू को सुव्यवस्थित तरीके से संभाला गया। विशाल चित्रकूटधाम परिसर में बैठने के लिए प्रत्येक आराधक के लिए अलग बॉक्स बनाकर व्यवस्था की गई थी, जिन पर लिखा था, “आइए, विश्व शांति के लिए जाप करें।”

इस आयोजन को सर्व समाज के धर्मगुरुओं की उपस्थिति ने विशेष बना दिया । हरिशेवाधाम उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर हंसारामजी महाराज, संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरीजी महाराज, टेकरी बालाजी आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा, व निंबार्क आश्रम के महंत मोहनशरण शास्त्री ने उपस्थित होकर आयोजन को आध्यात्मिक ऊंचाई प्रदान की और समाज को सौहार्द का संदेश दिया।

समारोह के उद्घाटन में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, महापौर राकेश पाठक, और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जीतो भीलवाड़ा चैप्टर के अध्यक्ष मीठालाल सिंघवी, पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकचंद छाबड़ा, आयोजन समन्वयक सुशील डांगी, सुरेन्द्र सकलेचा, निर्मल गोखरू, और निशांत जैन ने सभी अतिथियों एवं साधकों का स्वागत किया।

इस अवसर पर दिल्ली के विज्ञान भवन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए संदेश का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसे चित्रकूटधाम सहित शहर के कई चाैराहों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में नवकार महामंत्र की वैश्विक महत्ता, जैन धर्म के पंच महाव्रतों और अनेकांतवाद सिद्धांत की प्रशंसा करते हुए कहा कि “दुनिया को शांति और सहअस्तित्व का संदेश भारत के इन्हीं मूल्यों से मिलता है।”

जीतो यूथ विंग के अध्यक्ष सिद्धार्थ अजमेरा और सचिव सिद्धार्थ कावड़िया, तथा जीतो लेडीज विंग की अध्यक्ष नीता बाबेल और सचिव अर्चना पाटौदी के नेतृत्व में युवा और महिला वर्ग ने कार्यक्रम को यादगार बनाने में भरपूर भूमिका निभाई। भीलवाड़ा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया, जिसके लिए आयोजन समिति ने आभार जताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद

   

सम्बंधित खबर