पुलिस शहीद क्रिकेट टूर्नामेंट-विक्की इलेवन पठानकोट ने केकेआर इलेवन को 01 विकेट से हराया
- Admin Admin
- Dec 30, 2024
कठुआ 30 दिसंबर (हि.स.)। 13वें पुलिस शहीद स्मारक टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2024-25 के 12वें दिन सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में दो मैच खेले गए। पहला मैच भवानी यूथ अकादमी दिल्ली टीम बनाम संधू इलेवन लुधियाना के बीच खेला गया जबकि दूसरा मैच केकेआर इलेवन बनाम भवानी यूथ अकादमी टीम के बीच खेला गया।
टूर्नामेंट के 12वें दिन सुबह के सत्र में पहला मैच भवानी यूथ अकादमी दिल्ली बनाम संधू इलेवन लुधियाना टीम के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए संधू इलेवन लुधियाना की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। टीम के मुख्य स्कोरर मनीष रहे, जिन्होंने 26 गेंदों पर 2 चैकों और 2 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाए और सचित शर्मा ने 18 गेंदों पर 4 चैकों और 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाए। 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भवानी यूथ अकादमी की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया, जिसमें आदित्य भंडारी ने 26 गेंदों पर 3 चैकों और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। इस तरह भवानी यूथ अकादमी की टीम ने यह मैच 04 विकेट से जीत लिया और भवानी यूथ अकादमी की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज प्रशांत यादव रहे जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 04 ओवर में 20 रन देकर 03 महत्वपूर्ण विकेट लिए तथा साथ ही 10 गेंदों पर 03 चैकों की मदद से 23 रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा मैच विक्की इलेवन पठानकोट बनाम केकेआर इलेवन के बीच खेला गया जिसमें केकेआर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर इलेवन ने 20 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। टीम के मुख्य स्कोरर अभिषेक रहे जिन्होंने 37 गेंदों में 03 चैकों और 01 छक्के की मदद से 34 रन बनाए जबकि सुमित ने 23 गेंदों में 02 चैकों और 01 छक्के की मदद से 21 रन बनाए। 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विक्की इलेवन पठानकोट की टीम ने आसानी से दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए जिसमें केवल कुंवर पाठक ने 18 गेंदों में 06 चैकों की मदद से 32 रन बनाए। इस प्रकार विक्की इलेवन पठानकोट की टीम ने केकेआर इलेवन की टीम को 01 विकेट से हराकर यह मैच जीत लिया, जिसमें दूसरे सर्वाधिक स्कोरर कुंवर पाठक रहे, जिन्होंने 18 गेंदों में 06 चैकों की मदद से 32 रनों की शानदार पारी खेली तथा साथ ही उन्होंने 04 ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 05 विकेट भी झटके, जिसके लिए उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया