गाजियाबाद : 16 कुख्यात बदमाश जिला बदर घोषित

गाजियाबाद, 17 अक्टूबर (हि.स.)। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने गुरुवार को अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। पुलिस ने एक बार फिर 16 कुख्यात बदमाशों के खिलाफ के जिला बदर की कार्रवाई की है। इन बदमाशों को गुंडा घोषित किया गया है, बल्कि छह माह तक जिले की सीमा से बाहर रहने के आदेश भी दिए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) दिनेश कुमार पी. के न्यायालय में सुनवाई के बाद यह करवाई की गई है।

एडीसीपी दिनेश कुमार पी. ने कहा कि इन बदमाशों के आए दिन वारदातों में लिप्त होने के कारण जनता में इनका इतना भय व्याप्त है कि जनता का कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने व साक्ष्य देने का साहस नहीं जुटा पाता है। इनके जनपद गाजियाबाद की सीमाओं से बहिष्कासन (जिला बदर) हो जाने के उपरान्त आम-जनमानस में भयमुक्त, अपराधमुक्त एवं शंति पूर्ण माहौल होने का विश्वास पैदा होगा। जिले में वर्ष-2024 में अब तक 513 के साथ इस तरह की कार्रवाई की गई है।

इन अपराधों में लिप्त थे

एडीसीपी दिनेश कुमार पी. ने बताया कि उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण 'अधिनियम-1970 के अन्तर्गत सुनवाई के दौरान लूट करना, हत्या का प्रयास करना, अपहरण करना, बलात्कार करना, घातक हथियारों से लैस होकर बलवा करना, गौकशी करना, लोक सेवक को अपने कर्तव्य निर्वहन से भयभीत करने के लिए हमला या आपराधिक बल प्रयोग करना, मृत्यु या गंभीर, जबरदस्ती वसूली करना, शीलभंग, घर में चोरी करना, स्वेच्छा से गम्भीर चोट पहुंचाने जैसे अपराधों में लिप्त बदमाशों को गुंडा घोषित कर छह माह के लिए जिला बदर किया गया है।

बदमाश जिन्हें किया गया जिला बदर

- शिवम निवासी ग्राम गढी, थाना नन्दग्राम

-ताहिर अली निवासी वेद विहार, खोड़ा कालोनी

-कादिर निवासी ग्राम त्यौड़ी, 13 बिस्वा, थाना भोजपुर

- मौ. जबैर निवासी इकबाल कालोनी, टीलामोड़

महबूब अली निवासी इरशाद गार्डन, टीला मोड़

- रहीश अहमद निवासी मेन बाजार, थाना लोनी

-साजिद निवासी ग्राम कलछीना, थाना भोजपुर

-सलमान निवासी बैंबे कालोनी नन्दग्राम

- विपिन गागी निवासी घूकना मोड़, नन्दग्राम

- शिवम राजपूत, निवासी घूकना, थाना नन्दग्राम

- साहिल, निवासी बैंबे कालोनी नन्दग्राम, थाना नन्दग्राम,

-मोनू, निवासी कृष्णा विहार, थाना टीला मोड़,

- सुन्दर निवासी दौलतपुरा, थाना कोतवाली नगर,

-गुड्डू, निवासी हरवंशनगर, थाना नन्दग्राम

- अमित, निवासी उत्तरांचल कालोनी, थाना नन्दग्राम,

-अर्जुन, निवासी ग्राम सौन्दा, थाना निवाड़ी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर