शहीद पवन कुमार के 22वें शहादत दिवस पर पुलिस व ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि।
- Admin Admin
- Sep 04, 2025
जम्मू,, 4 सितंबर (हि.स.)।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 4 सितंबर 2004 को आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए जांबाज सिपाही पवन कुमार को उनके 22वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। साम्बा जिले के गांव हरसाथ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहीद के परिवार, भाईयों, माता कौशल्या देवी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए और पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर एपी साम्बा गरु राम भारद्वाज ने कहा कि शहीद देश की धरोहर होते हैं और उनकी कुर्बानियों की वजह से ही समाज सुरक्षित है। एसडीएम घगवाल के.एस. बाली ने भी कहा कि शहीद पवन कुमार की शहादत हमेशा लोगों की यादों में अमर रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



