असम-मेघालय सीमा के सेउरागुरी में सड़क दुर्घटना, एक की मौत

दक्षिण सालमारा (असम), 11 मार्च (हि.स.)। असम-मेघालय के सीमावर्ती दक्षिण सालमारा-मानकाचर जिलांतर्गत सेउरागुरी में आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। यह दुर्घटना तब हुई जब सड़क किनारे खड़े एक ट्रक (एएस-18सी-3188) को पीछे से एक पिकअप वैन (एमएल—08एफ-9958) ने जोरदार ठोकर मार दिया। पिकअप वैन में सवार एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गयी।

मृत श्रमिक की पहचान रहीम बादशाह (30) के रूप में हुई है, जो असम के दक्षिण सालमारा मानकासर जिलांतर्गत खारुआबांधा गांव के रूप में की गयी है।

घटना की जानकारी मिलते ही मेघालय के हेलिडेगंज पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर