नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

सोलन, 13 मार्च (हि.स.)। सोलन पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी निखिल ठाकुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक परिवार से नौकरी दिलाने के नाम पर कुल एक लाख 72 हजार रुपये ठग लिए थे।

सोलन के पुलिस थाना सदर में 27 फरवरी को एक शिकायत दर्ज हुई थी जिसमें देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि उनके रिश्तेदार के जरिए उन्हें निखिल ठाकुर से संपर्क किया गया। निखिल ने बताया कि एमईएस चंडी मंदिर में कुछ पुरानी भर्तियां निकली हैं और यदि कोई आईटीआई या डिप्लोमा धारक है, तो वह नौकरी दिलवा सकता है। इसके बाद आरोपी ने देवेंद्र के बच्चों के कागजात मंगवाए और नौकरी पाने के लिए उनसे 50,000 रुपये की रकम मांगी जिसे देवेंद्र ने उसे अपने बैंक खाते में भेज दी।

इसके बाद आरोपी ने उनसे और पैसे मांगे और कुल मिलाकर 1 लाख 72 हजार रुपये विभिन्न तारीखों पर ठग लिए। आरोपी ने देवेंद्र ठाकुर के बच्चों को व्हाट्सएप पर जॉइनिंग लेटर और अपॉइंटमेंट लेटर भेजे जो बाद में फर्जी साबित हुए। जब देवेंद्र ने इस संबंध में और जानकारी प्राप्त क, तो पता चला कि निखिल ठाकुर एमईएस चंडी मंदिर में कार्यरत नहीं था और उन्होंने धोखाधड़ी की थी।

पुलिस ने निखिल ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच के दौरान पाया कि आरोपी इससे पहले भी सोलन क्षेत्र के छह लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर चुका है और करीब 13 लाख रुपये ठग चुका है। इसके अलावा आरोपी ने नालागढ़ में भी इसी तरह की धोखाधड़ी की थी जिसके खिलाफ नालागढ़ पुलिस थाना में मामला दर्ज था।

पुलिस ने 12 मार्च को आरोपी निखिल ठाकुर (26), पुत्र लेखराम निवासी गांव कसौली, तहसील कसौली जिला सोलन को नालागढ़ से गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा और उसके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

   

सम्बंधित खबर