सिरसा: पुलिस ने पकड़े दो चूरापोस्त तस्कर

सिरसा, 16 अप्रैल (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने लाखों रुपए का 18 किलोग्राम चूरापोस्त सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी राजस्थान क्षेत्र के हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो युवक राजस्थान से चूरापोस्त लेकर ऐलनाबाद आ रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर ऐलनाबाद में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को दो युवक सडक़ किनारे प्लास्टिक के थैले लेकर खड़े दिखाई दिए। पुलिस टीम को देखकर युवक घबरा गए और भागने की कोशिश की। पुलिस ने शक के आधार पर थैलों की तलाशी ली तो उनमें चूरापोस्त भरा हुआ था।

सेल प्रभारी ने बताया कि दोनों युवकों के कब्जे से 18 किलो चूरापोस्त बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शरु की गई । सेल प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर चूरापोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर