दो अपहृत बेटी की तलाश में जुटी पुलिस

हरिद्वार, 10 सितंबर (हि.स.)। जनपद के कलियर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी भांजी और पुत्री को अपहरण हाेने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी हैं।

पिरान कलियर थाना क्षेत्र के हबीबपुर निवादा गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की उसकी भांजी उसके गांव में घर पर रह रही थी। बीते 6 सितंबर को वह अचानक घर से बिना बताए कही चली गई और वह उसकी नाबालिग किशोरी को भी साथ ले गई है। उन्होंने दोनों को आसपास और रिश्तेदारी में काफी तलाश किया। लेकिन उनका कही कोई पता नहीं चला है। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर दोनों किशोरियों को तलाश करने की मांग की हैं।

थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर