हिसार : झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ हाेगी कार्रवाई: हेमेंद्र मीणा
- Admin Admin
- Nov 11, 2024
झूठी शिकायत देकर पंचायती फैसला करने वालों पर भी पुलिस की नजर
हिसार, 11 नवंबर (हि.स.)। हांसी के पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र कुमार मीणा ने झूठी शिकायत देने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह ना करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने सोमवार को बताया कि अक्सर देखा गया है कि कुछ लोग आपसी रंजिश निकालने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ झूठी शिकायत दे देते हैं। इससे पुलिस का वक्त और संसाधन बर्बाद होते हैं। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस भारतीय न्याय संहिता 217 के तहत कार्रवाई करके कोर्ट में भेज देती है।
पुलिस अधीक्षक कहा कि प्रायः देखा गया है कि कुछ लोग झूठी शिकायत देने के बाद पंचायती फैसला कर लेते हैं। ऐसे मामलों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है, यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति पुलिस को ऐसी कोई भी झूठी शिकायत न दें, जिससे पुलिस जांच अधिकारियों का समय तथा पुलिस के संसाधन बर्बाद हो। हांसी पुलिस द्वारा झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने से समाज में झूठे आरोप लगाकर आमजन को परेशान करने में कमी आएगी व झूठे आरोप लगाने के मामलों में भी कमी आएगी। यही नहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में विश्वास पैदा होगा और समाज में आपसी भाईचारा बढेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर