सोनीपत: पुलिस ने प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जागरुक किया

सोनीपत, 10 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत

पुलिस द्वारा सुभाष स्टेडियम, सोनीपत में स्टॉल प्रदर्शनी लगाकर आमजन काे विभिन्न प्रकार

की सुरक्षा साइबर सुरक्षा, ट्रेफिक सुरक्षा,

नशा मुक्ति व भारतीय न्याय सहिंता 2023 के बारे में जानकारी दी। पुलिस

लाइन सोनीपत में नियुक्त उप निरीक्षक कुलदीप ने बताया कि पुलिस आयुक्त सोनीपत सतेंदर

गुप्ता के निर्देश पर मंगलवार को गीता महोत्सव के अवसर पर स्टाल लगाई गई है इसमें लोगों

को जागरुक किया जा रहा है।

वित्तीय

धोखाधड़ी, नौकरी देने सम्बंधी धोखाधड़ी, सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म का सुरक्षित उपयोग, साइबर

स्टाकिंग, साइबर बुकिंग, साइबर उत्पीड़न, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 आदि साइबर अपराधो

की रोकथाम महत्वपूर्ण जानकारी दी। वाहन पर सवार सभी व्यक्तियों को सीट बेल्ट या हेलमेट

पहनना चाहिए, जेब्रा क्रासिंग से ही पैदल क्रास करें, शराब पीकर गाडी न चलाएं, चौराहों

पर गति कम रखें आदि। खुद को शिक्षित रखें, तनाव से निपटने के स्वस्थ तरीके सीखें, परिवार

के साथ घनिष्ट सबंध विकसित रखें, एक स्वस्थ जीवन शैली विकसित करें। सजा में सामाजिक

सेवा का प्रावधान, मॉब लीचिंग में म्र्त्युदुंड का प्रावधान, महिलाओं एवं बच्चों के

विरुद्ध अपराध में सख्ती, संगठित अपराध व आतंकवाद को परिभषित किया गया, बच्चों के माध्यम

से अपराध करवाने पर सजा में बढोत्तरी की जानकारी दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर