
फतेहपुर, 09 मार्च (हि.स.)। जिले में रविवार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में एक शातिर लुटेरा घायल हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अवैध हथियार, चोरी के उपकरण व बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
औंग थाना पुलिस व इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीम बड़ाहार तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने तेजी से गाड़ी घुमाकर भागने की कोशिश की।
पुलिस ने पीछा किया, जिससे घबराकर आरोपी ग्राम शगुनापुर के पास फिसलकर गिर गया। स्वयं को घिरता देख उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो उसके दाहिने पैर में लगी। घायल आरोपी को पुलिस ने तुरंत हिरासत में लेकर सीएचसी गोपालगंज में भर्ती कराया।
गिरफ्तार अभियुक्त लल्लू सोनकर पुत्र राचरन उर्फ चन्ना सोनकर निवासी ओखरा कुंवरपुर, थाना मलवां, फतेहपुर का शातिर किस्म का लुटेरा है। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, गिरोहबंदी कानून व विस्फोटक अधिनियम समेत 18 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। उस पर फतेहपुर, कानपुर, कौशांबी, उन्नाव व रायबरेली जिलों में विभिन्न धाराओं के तहत गंभीर मुकदमे लंबित हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना औंग में मामला दर्ज किया है। उस पर धारा 109/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की है। यह गैंगेस्टर व हिस्ट्रीशीटर शातिर अपराधी है। अन्तर्जनपदीय चोर व लुटेरा थाना औंग क्षेत्रांर्तगत ग्राम शगुनापुर के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से एक देशी तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, व चोरी करने के उपकरण, एक मोटरसाइकिल व 450 रुपये नकद बरामद किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार