तबादले के बाद भी रिलीव नहीं हुए 102 दरोगा और 221 सिपाही
- Admin Admin
- Jun 27, 2025
हल्द्वानी, 27 जून (हि.स.)। कुमाऊं मंडल में एक सप्ताह पहले 102 दरोगा और 221 सिपाही के तबादले किए गए थे, लेकिन संबंधित जिलों के कप्तानों ने उन्हें अभी तक रिलीव नहीं किया है। यह मामला पंचायत चुनाव और कांवड़ मेले की तैयारियों के बीच उलझ गया है। ऐसे में अब अगस्त में ही उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव की संभावना है।
ज्ञात हो कि आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने 20 जून को आदेश जारी कर 102 उपनिरीक्षकों और 221 सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए थे। मैदान और पहाड़ी जिलों में कार्यक्षेत्र बदलने के उद्देश्य से ये तबादले किए गए थे। लेकिन रिलीव नहीं होने के कारण दरोगा व सिपाही पूर्व की तैनाती वाले थानों में ही बने हुए हैं।
किसी भी जिले के कप्तान ने अभी तक इन इन्हें रिलीव नहीं किया है। अधिकारियों का अनुमान है कि चुनाव और कांवड़ मेले की ड्यूटी समाप्त होने के बाद अगस्त में यह स्थिति सामान्य हो सकती है। तब तक बदले गए कर्मियों का कार्यक्षेत्र अस्पष्ट बने रहेगा। वहीं आईजी ने कहा कि शीघ्र इस संबंध में जानकारी ली जाएगी। सामने कांवड़ का मेला है, जिसमें कुमाऊं से भारी मात्रा में फोर्स जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI



