चोरी किया गया ट्रक बरामद, चोर नंबर प्लेट बदलकर ढो रहा था माल

हरिद्वार, 14 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र से विगत माह चोरी किया गया ट्रक पुलिस ने भगवानपुर इंडस्ट्रियल एरिया से बरामद कर लिया है। इस दौरान ट्रक चोर नंबर प्लेट बदलकर हरियाणा से गुजरात तक भाड़े पर माल ढोने में ट्रक को इस्तेमाल करता रहा।

पुलिस कप्तान के पीआरओ विपिन पाठक ने बताया कि तसव्वुर रहमान पुत्र तमरेज निवासी ग्राम बहादुरपुर जट थाना पथरी, हरिद्वार ने 5 दिसम्बर 2024 को ट्रक चोरी के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया था। इस मामले में एसपी के निर्देश के बाद एसपी देहात द्वारा गठित टीम ने घटनास्थल पथरी से लेकर हरियाणा, गुजरात तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक एचपी नंबर का ट्रक संदिग्ध लगा। हरिद्वार पुलिस ने इस संदिग्ध गाड़ी का विवरण प्रसारित कर दिया। संयोग से एचपी नंबर का यह ट्रक झबरेड़ा होते हुए हरिद्वार के भगवानपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सामान लेकर पहुंचा। जिस पर टीम के सदस्यों ने भगवानपुर पहुंचकर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। चालक ने अपना नाम जावेद पुत्र हसनू निवासी टोका थाना उटावड़ जिला पलवल हरियाणा बताया। उसने बताया कि ट्रक चोरी करके उनके नंबर प्लेट बदलकर एवं नकली पेपर तैयार कर चुपके से चोरी के ट्रक को ट्रांसपोर्ट में हरियाणा से लेकर गुजरात तक इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चोरी करने वाले जावेद को जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर