गाजियाबाद: होटल में पुलिस का छापा,महिला-पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले

गाजियाबाद, 22 जनवरी (हि.स.)। कौशांबी पुलिस ने बुधवार को आयुष नाम के एक होटल में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस की छापेमारी में एक बुजुर्ग समेत नौ लोग गिरफ्तार किए गये हैं, इनमें होटल संचालक भी शामिल है। इस दौरान सात महिलाओं को भी रेस्क्यू किया गया है, जिनसे होटल संचालक देह व्यापार करा रहा था। होटल में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। इसके साथ ही एक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एप का स्कैनर और होटल रजिस्टर को भी जब्त किया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम (कार्यवाहक) अजय कुमार सिंह ने बताया कि आयुष होटल में देह व्यापार संचालित होने की शिकायत मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो होटल के कमरों में महिला-पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे। मौके से पुलिस ने होटल के प्रबंधक उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल निवासी सागर सिंह नेगी और त्रिलोकपुरी दिल्ली निवासी निशा के अलावा गाजीपुर निवासी अजय कुमार (ग्राहक) रमेश कुमार (ग्राहक), मंडावली निवासी, धर्मवीर कल्याणपुरी निवासी संदीप कुमार, त्रिलोकपुरी निवासी विशाल, मकनपुर निवासी यतेन्द्र कुमार हौजखास निवासी गोविन्द कुमार को गिरफ्तार कर लिया। रेस्कयू की गई महिलाओं ने बताया कि अच्छी आमदनी की नौकरी का झांसा देकर यहां बुलाकर उनसे देह व्यापार कराते थे। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर