जींद:कुचराना कलां के घर में लगाई आग, ग्रामीण पर लगा आराेप

जींद, 21 नवंबर (हि.स.)। गांव कुचराना कलां निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही चार लोगों पर खेत में बनाए मकान में आग लगाने के आरोप लगाते हुए शिकायत नगूरां पुलिस को दी है। सूचना मिलते ही अलेवा थाना प्रभारी राजकुमार व नगूरां पुलिस चौंकी प्रभारी नफे सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस से सूचना मिलते ही डा. धमेंद्र के नेतृत्व में सीन आफ क्राइम की टीम ने मौके पर पहुंंच कर आग में जले मिले अवशेषों को जांच के लिए इक्कठा किया। पुलिस द्वारा मकान मालिक की शिकायत के आधार पर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ खेत में बनाए मकान में आग लगा कर नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरूवार को पुलिस को दी शिकायत में कुचराना कलां निवासी रमेश ने बताया कि राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी कि चार से पांच लोग उसके खेत में बनाए मकान में आग लगा रहे है। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्यों व बेटे ने मौके पर पहुंच कर देखा कि मकान में लगी आग काफी फैल चुकी थी। गांव के ही जयसिंह, जंबू उर्फ जयवीर, प्रवीण, विक्रम व एक अन्य व्यक्ति खेतों में पीछे के रास्ते से भाग रहे थे।

परिवार के सदस्यों ने अन्य लोगों के साथ मिल कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने तक कमरे में रखी चारपाई समेत हजारों रुपये का सामान जल कर राख हो चुका था। इससे पूर्व भी चार नवंबर को आरोपितों द्वारा जानलेवा हमला करने के अलावा खेत में आग लगाई थी। इस मामले में भी अलेवा पुलिस ने इन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। नगूरां पुलिस चौंकी प्रभारी नफे सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा कुचराना कलां निवासी व्यक्ति की शिकायत के आधार पर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ घर में आग लगा कर नुकसान पहुंचाने का केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर