प्रदेश सरकार ने दो साल से कम कार्यकाल में पूरी की अपनी पांच गारंटियां : कृषि मंत्री
- Admin Admin
- Nov 12, 2024
धर्मशाला, 12 नवंबर (हि.स.)। कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी पांच गारंटियां महज दो साल से कम कार्यकाल में पूरी की हैं और बाकी गारंटियों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। कृषि मंत्री मंगलवार को स्थानीय रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कर्मचारियों तथा अधिकारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उन्हें पुरानी पेंशन दी गई है। युवाओं को स्वरोजगार के लिए 680 करोड़ की राजीव गांधी स्टार्टअप योजना चलाई गई है। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह दिए जा रहे हैं। किसान से गाय के दूध का खरीद मूल्य 32 रुपए से बढ़ाकर 45 रुपए किया गया है और भैंस के दूध को 55 रुपए में खरीदा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार पहली बार प्राकृतिक खेती से तैयार गेहूँ को न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपए प्रति किलो जबकि मक्की को 30 रुपए प्रति किलो की दर से खरीद रही है। इसके साथ बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने को पहली कक्षा से इंग्लिश मीडियम शुरू किया गया है।
कृषि मंत्री ने बताया कि नगरोटा सूरियां क्षेत्र के गज खड्ड पर 87 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा और इसके लिए धन का प्रावधान कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस पुल के निर्माण से नगरोटा सूरियां से ज्वाली की दूरी महज 20 मिनट में तय की जा सकेगी।
कृषि मंत्री ने इस अवसर पर जनसमस्याओं को सुना तथा उनके निवारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया