पुलिस ने श्रीनगर में आतंकवादी सहयोगियों के आवासों की ली तलाशी

श्रीनगर, 03 मई (हि.स.)। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के आतंकवादी सहयोगियों के खिलाफ अपनी निरंतर कार्रवाई और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामलों की जांच को आगे बढ़ाते हुए श्रीनगर पुलिस ने जिले में आतंकवाद को समर्थन देने वाले बुनियादी ढांचे को खत्म करने के उद्देश्य से शहर में कई स्थानों पर तलाशी ली है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इम्तियाज अहमद पार्रे पुत्र गुलाम रसूल पार्रे निवासी कलमदानपोरा क्षेत्र जैनकदल, अर्श कौल पुत्र आशिक अहमद कौल निवासी दलाल मोहल्ला जैनकदल, मुतैब जहूर भट पुत्र जहूर अहमद भट निवासी बिलाल कॉलोनी सौरा, बासित अशरफ मलिक निवासी नौपोरा सफाकदल, मोहम्मद रफीक शाह पुत्र नूर मोहम्मद शाह निवासी हजारी बाजार रैनवारी के आवासों पर तलाशी ली गई है। इन सभी के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में विभिन्न धाराओं और यूएपीए एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।

पुलिस प्रवक्ताओं ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों की देखरेख में कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में उचित कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार तलाशी ली गई।

उन्होंने कहा कि हथियार, दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस आदि जब्त करने के लिए तलाशी ली गई जिसका उद्देश्य राष्ट्र की सुरक्षा के खिलाफ किसी भी षड्यंत्रकारी या आतंकवादी गतिविधि का पता लगाने और उसे रोकने के लिए साक्ष्य संग्रह और खुफिया जानकारी एकत्र करना था।

उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की इस निर्णायक कार्रवाई का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करना है ताकि ऐसे राष्ट्र-विरोधी और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा सके और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर