कामरूप (असम), 26 नवंबर (हि.स.)। असम में दक्षिण कामरूप के गरैमारी स्थित आचलपारा इलाके में पुलिस ने मंगलवार देर रात एक अभियान चलाकर फैयजुर रहमान नामक व्यक्ति के डंप पर छापेमारी की।
अभियान के दौरान पुलिस ने 30 लाख से अधिक मूल्य की चोरी की सामग्री जब्त की। बरामद सामानों में बड़ी मात्रा में कॉपर, विद्युत प्रवाहक तार और कांसे के विभिन्न सामान शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बुधवार काे बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई और मामले में अवैध नेटवर्क एवं स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



