हर हफ्ते थानों का किया जाएगा निरीक्षण , संसाधन व सेवाओ की होगी समीक्षा:एसपी

-थानेदार से लेकर चौकीदार की तय होगी जवाबदेही-अपराधी व दागी का सर्विलांस से होगी निगरानी

पूर्वी चंपारण,27 दिसम्बर (हि.स.)।अब थाने में थानेदार से लेकर चौकीदार तक सजग हो जाये , क्योंकि पुलिस अधीक्षक एक बार फिर से नया अभियान का आगाज कर दिया है।इस कड़ी में अब जिले के सभी थानों का निरीक्षण शुरू किया जाएगा।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि प्रत्येक हफ्ते एक थाने का विस्तृत निरीक्षण किया जाएगा। जिसमे थानों की कार्यप्रणाली और वर्क कल्चर को बेहतर बनाने पर फोकस करना प्राथमिक उद्देश्य होगा। इसके अलावे थानों की सर्विस डिलीवरी बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।

थानों को बिल्डिंग, पुलिस बल, वाहन और अन्य संसाधन की समीक्षा कर सुदृढ़ किया जाएगा। वही पुलिस कप्तान ने कहा कि कई सालों से थानों में जमे पदस्थापित सिपाही, मुंशी, कर्मी हटाए जाएंगे।अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण, शराब/नशा पे कारवाई की समीक्षा की जाएगी। बताते हैं कि बदलते क्राइम पैटर्न के आधार पर थाना पेट्रोलिंग रूट चार्ट को अपडेट किया जाएगा, अपराधग्रस्त जगहों पर पुलिस पिकेट खोला जाएगा।

थानावार स्पीडी ट्रायल की समीक्षा, ईनामी अपराधियों पर कारवाई, माफियाओं व अपराधियो की संपत्ति जब्त करने की भी समीक्षा की जाएगी।

दागी या जेल से छुटे अपराधियों के ऊपर सर्विलांस से नजर रखा जाएगा और गुंडा परेड कराया जाएगा। इसके साथ चौकीदारों की कार्यप्रणाली की समीक्षा होगी और ग्राम अपराध पंजी को अपडेट कराया जाएगा।

इस अभियान को शुरू करने के साथ ही सभी डीएसपी एवं सर्किल इंस्पेक्टर को भी अपने क्षेत्र अंतर्गत थानों का निरीक्षण करने को कहा गया है।

इंस्पेक्शन का चेकलिस्ट दिया जा रहा है, ताकि एकरूपता बनी रहे।शुक्रवार को जिले के तुरकौलिया थाना का विस्तृत निरीक्षण के बाद एसपी ने निर्देश जारी किया है,लिहाजा इस निर्देश के बाद जिले में पुलिसिया कार्यप्रणाली में सुधार के साथ ही आम जनता की सुरक्षा बेहतर होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर