चुंचुड़ा में पुलिस पर हमले का वीडियो वायरल

हुगली, 12 अगस्त (हि. स.)। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल के पास पुलिस पर हमले का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के एक जवान की वर्दी पकड़कर दो युवक और एक महिला सरेआम खींच रहे हैं। पुलिस वाला जब गाड़ी में बैठने की कोशिश करता है तो युवक उसे वर्दी पकड़कर खींचते हुए कुछ दूर लेकर जा रहे हैं। मौके पर लोगों की भीड़ और अन्य पुलिस के जवान भी हैं जो तमाशबीन बने हुए हैं। हालांकि इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्थान समाचार नहीं करता है, लेकिन एक मिनट 55 सेकेंड का यह वीडियो मंगलवार सुबह से ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्थानीय सूत्रों की मानें तो यह घटना नौ अगस्त को चुंचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल के पास घटी। वीडियो में दिख रहे युवक और महिला स्थानीय तृणमूल पार्षद समीर सरकार के बेहद करीबी हैं।

पुलिस के जवान पर सरेआम हुए इस हमले ने चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले में चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर