सारण जिले में ड्यूटी पर शराब पीने वाले पुलिसकर्मी निलंबित

सारण, 19 नवंबर (हि.स.)। सारण जिले में पूर्ण शराबबंदी के सख्त नियमों का उल्लंघन करते हुए ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करने के आरोप में एक पुलिस पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने यह कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। भगवानबाजार थाना के थानाध्यक्ष द्वारा प्रतिवेदित रिपोर्ट के अनुसार, दिनांक 18.11.2025 को प्राप्त सूचना के आधार पर डायल-112 में तैनात कर्मियों की जाँच की गई। सहायक अवर निरीक्षक, शिवनारायण साह की ब्रेथ एनालाइज़र जाँच में उनका एल्कोहॉल स्तर 23 एमजी/100 एमएल पाया गया, जो कि शराब सेवन की पुष्टि करता है।

इसके बाद, चिकित्सकीय टीम द्वारा उनका ब्लड एवं यूरिन सैंपल एकत्र कर आगे की जाँच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया गया है और उनके विरुद्ध सनहा दर्ज की गई।पुलिस अधीक्षक ने इस कृत्य को गंभीर अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बताते हुए पुलिस की कार्य संस्कृति के विरुद्ध माना है। स०अ०नि० शिवनारायण साह को 18.11.2025 से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें सामान्य जीवन यापन भत्ता दिया जाएगा। उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, सारण निर्धारित किया गया है।

निलंबित पदाधिकारी को यह भी आदेश दिया गया है कि वे 05 दिनों के भीतर अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई स्वतः प्रारंभ कर दी जाएगी। सारण पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि शराबबंदी का उल्लंघन, कर्तव्य में चूक या किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने वाले कर्मियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

   

सम्बंधित खबर