पुंछ पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त तीन ट्रैक्टर ट्रॉली ज़ब्त कीं
- Admin Admin
- Sep 11, 2025
जम्मू, 11 सितंबर (हि.स.)। अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए पुंछ पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई की। थाना पुंछ क्षेत्राधिकार में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कलाई क्षेत्र से अवैध रूप से निकाली गई बजरी और रेत से भरी तीन ट्रैक्टर ट्रॉली ज़ब्त कीं।
अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में खनन विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी और अवैध खनन में शामिल लोगों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



