नोएडा में गारमेंट्स की दुकान में आग लगने से महिला की मौत, पति भी झुलसा

नोएडा, 07 दिसंबर(हि.स.)। थाना सेक्टर 63 क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छिजारसी मेन रोड पर बनी के एस क्लॉथ हाउस एंड रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान के प्रथम तल पर आग लगने से एक दम्पत्ति फंस गए गए। जिसमे पति तो किसी तरह निकल गया लेकिन पत्नी की दम घुटने से मौत गयी।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि छिजारसी मेन रोड पर के.एस क्लॉथ हाउस एंड रेडीमेड गारमेंट्स के नाम से थोक व होलसेल की दुकान है। इनके बच्चे गांव में रहते हैं।

सेक्टर 63 क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छिजारसी मेन रोड पर बनी के.एस क्लॉथ हाउस एंड रेडीमेड गारमेंट्स दुकान में दम्पति सो रहे थे। प्रथम तल पर दुकान में तड़के साढ़े तीन बजे आग लग गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग ने एकदम भीषण रूप धारण कर लिए और दुकान में धुंआ ही धुंआ भर गया। घटना की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर फायर सर्विस यूनिट की चार गाड़ियों ने घटनास्थल पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जो गंभीर रूप से झुलस गए। मृतक महिला का नाम विनीता (35) है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर