झारखण्ड: मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों का हुआ पोस्टमार्टम, कोई नहीं पहुंचा शव लेने
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

बोकारो, 22 अप्रैल (हि.स.)। बोकारो के लुगुपहाड़ी जंगल में सोमवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आठ नक्सलियों को मार गिराया था। इन सभी नक्सलियों के शव देर रात भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चास स्थित अनुमंडलीय अस्पताल लाए गए, जहां चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम किया।
मारे गये नक्सलियों में दो महिला और छह पुरुष नक्सली शामिल थे। आश्चर्य की बात यह रही कि पोस्टमार्टम के बाद भी किसी नक्सली के परिजन उनका शव लेने नहीं पहुंचे।
एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि आठों नक्सलियों का पोस्टामार्टम हो गया है। इलाके में सर्च अभियान जारी है।
इनका हुआ पोस्टमार्टमजिन नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया उनमें प्रयाग मांझी, अरविंद यादव, साहेबराम मांझी, गंगाराम उर्फ पवन, महेश साव, तालो दी, महेश मांझी और रंजू मांझी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों को सोमवार को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली थी। बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र के लुगुपहाड़ी जंगल में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने इन आठ कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे