गरीब परिवारों के अपने पक्के घर का सपना पूरा कर रही है प्रधानमंत्री आवास योजना
झज्जर, 15 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ने जिले के गरीब परिवारों को अपने पक्के मकान का सपना साकार करने का एक मजबूत आधार दिया है। इस योजना के तहत झज्जर जिले में इस साल 3171 मकान बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने योजना को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर पात्र लाभार्थियों के वेरिफिकेशन कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि पात्र लाभार्थियों को जल्द से जल्द सरकारी योजना (पीएमएवाई) का लाभ देते हुए उनके जीवन में सार्थक बदलाव लाया जाए।
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बुधवार कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में पात्र गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कोई भी पात्र परिवार इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सर्वे का कार्य पूरी निष्पक्षता के साथ नियमानुसार तय समय में पूरा किया जाए तथा पूरे जिले में लाभार्थियों के वेरिफिकेशन कार्य को शीघ्रता से संपन्न करते हुए योजनाबद्ध तरीके से मकान निर्माण कार्य संपन्न किया जाए।
डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण जिले में गरीब परिवारों की जिंदगी में स्थिरता और खुशियों का आधार बन रही है। यह योजना सरकार की वंचित वर्ग के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को तीन किस्तों में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। पहली किस्त में 45 हजार रुपये, दूसरी किस्त में 60 हजार रुपये और तीसरी किस्त में 33 हजार रुपये जारी किए जाते हैं।
बीते वर्ष के दौरान जिले में 567 गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को जिले में प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। योजना के लाभार्थियों के जीवन में काफी सकारात्मक परिवर्तन आए हैं। नए वर्ष के दौरान प्राप्त हुए लक्ष्य को विभाग द्वारा जल्द पूरा करने लिए रणनीति तैयार करने के डीसी ने निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को इस योजना के साथ 90 दिनों की मनरेगा मजदूरी प्रदान की जाती है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 हजार रूपये की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज