राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सेना दिवस पर भारतीय सेना के अटूट साहस को सलाम किया



नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सेना दिवस पर भारतीय सेना के अदम्य साहस को सलाम किया और कहा कि हमारी सरकार सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट किया, “सेना दिवस पर, मैं भारतीय सेना के कर्मियों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देती हूं। राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा करने और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपकी अटूट प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणा है। राष्ट्र कृतज्ञता के साथ उन अनगिनत बलिदानों को याद करता है जो आपने मातृभूमि की सेवा में दिए हैं। संकटों और आपदाओं के दौरान आपका मानवीय कार्य आपकी दयालुता और करुणा का प्रमाण है। आपकी असाधारण वीरता और साहस आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।”

उपराष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट किया, “सेना दिवस के अवसर पर सभी भारतीय सैन्य कर्मियों और दिग्गजों को हार्दिक बधाई। भारतीय सेना की अद्वितीय वीरता, अडिग संकल्प और कर्तव्य के प्रति अडिग निष्ठा भारत की सुरक्षा और संप्रभुता की आधारशिला है। भारत आपके अनुकरणीय साहस और निस्वार्थ सेवा के लिए हमेशा कृतज्ञ रहेगा। हमारे दिग्गज हमारी सबसे कीमती राष्ट्रीय संपत्तियों में से हैं, जो रक्षा बलों का मनोबल बनाए रखते हैं और समाज में धार्मिकता में योगदान देते हैं। उनके योगदान का सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है। जय हिंद।”

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “आज सेना दिवस पर हम भारतीय सेना के अटूट साहस को सलाम करते हैं, जो हमारे देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में खड़ी है। हम उन बहादुरों के बलिदान को भी याद करते हैं जो हर दिन करोड़ों भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर