प्रदूषण विभाग की एनओसी दिलाने के नाम पर ईंट भट्ठा के मालिक से छह लाख की ठगी
- Admin Admin
- Jan 13, 2025
मुरादाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। थाना मझोला क्षेत्र के करुला इस्लामनगर निवासी ईंट भट्ठा के मालिक ने थाना पुलिस को दी तहरीर में ईंट भट्ठे के लिए प्रदूषण विभाग से नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) दिलाने के नाम पर छह लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित ने रकम मिलने पर फर्जी एनओसी थमा दी थी। एनओसी संशोधित कराने के नाम पर जालसाज ने फर्जी कागजात ले लिया। पैसा मांगने पर वह जान से मारने की धमकी देने लगा। मामले में सोमवार को थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना मझोला क्षेत्र के करुला इस्लामनगर गली नंबर-10 धीमरी निवासी साजिद हुसैन ईंट भट्ठा के मालिक हैं। ईंट भट्ठा मालिक ने पुलिस को बताया कि थाना मझोला क्षेत्र के नई बस्ती हजीरा निवासी फैसल अंसारी से उनकी जान पहचान थी। उसने बताया कि प्रदूषण विभाग के अधिकारियों से उसकी जान पहचान है। भट्ठे के सर्वे के बाद वह प्रदूषण विभाग की एनओसी दिला देगा। इसके एवज में छह लाख रुपये देने होंगे। सहमति बनने पर साजिद हुसैन ने फैसल अंसारी को पांच लाख रुपये दिए। शेष एक लाख रुपये एनओसी मिलने के बाद देने की कही। पैसा मिलने पर फैसल कुछ लोगों के साथ ईंट भट्ठे पर पहुंचा और बताया कि सर्वे करने के लिए टीम आई है।
इंस्पेक्टर मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि मामले में आरोपित के खिलाफ आज केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल