जोधपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। सिख धर्म के चौथे गुरु रामदास के प्रकाश गुरुपर्व पर जोधपुर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निर्देशन में गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा व गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के तत्वावधान दो दिवसीय कीर्तन समागम किया।
सुबह-शाम के दीवान का आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में हुआ। कीर्तन समागम के चौथे व मुख्य दीवान का आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा में हुआ। मोगा, पंजाब से आए कीर्तनीय भाई व उनके जत्थे ने हरजस गायन किया। 5वें व अंतिम दीवान का आयोजन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में हुआ, सचिव सरदार कुलदीप सिंह सलूजा ने साध संगत को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिेब चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सिखों के चौथी पातशाही श्री गुरु रामदास साहिेब का जन्मदिन मनाया गया। अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह ने बताया कि गुरुघर में सुखमनी साहिेब का पाठ, जपजी साहिब का पाठ किया गया। इस उत्सव में सिख, सिंधी व पंजाबी समाजों की संगत ने गुरु ग्रन्थ साहिेब के आगे मत्था टेक कर अरदास की।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश