मां विंध्यवासिनी के दरबार में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब

विंध्यधाम में दर्शनार्थियों की भीड़।

मीरजापुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र नवरात्र की पंचमी तिथि बुधवार को लाखों श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाई। अनुमान है कि बुधवार को तीन लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। सुबह से देर रात तक दर्शन और पूजन का सिलसिला चलता रहा। मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

श्रद्धालु क्षेत्र के प्रमुख गंगा घाट—पक्का घाट, कच्चा घाट, दीवान घाट पर गंगा स्नान कर मंदिर पहुंचे। श्रद्धालु हाथों में नारियल, चुनरी, माला, फूल और प्रसाद आदि पूजन सामग्री लिए मां के दर्शन करते रहे। किसी ने गर्भगृह से तो किसी ने झांकी से दर्शन किए। गर्मी और धूप के कारण सुबह और शाम को श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ देखी गई, जबकि दोपहर में भीड़ अपेक्षाकृत कम रही।

गर्भगृह में दर्शन के लिए श्रद्धालु नई वीआईपी मार्ग पक्का घाट एवं जयपुरिया से कतार में खड़े हुए। झांकी दर्शन के लिए श्रद्धालु कोतवाली मार्ग से कतार में लगे। पुरानी वीआईपी गेट नंबर एक से वीआईपी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। एटीएस और सादी वर्दी में पुलिसकर्मी मेला क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। गंगा घाटों पर एसडीआरएफ और जल पुलिस श्रद्धालुओं पर नजर बनाए हुए हैं। पुराने वीआईपी प्रवेश मार्ग के पास नगर पालिका द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है, जिससे दिव्यांग एवं बुजुर्ग श्रद्धालुओं को गेट नंबर एक तक पहुंचाया जा रहा है।

--स्टेशन के पास रैन बसेरा और भोजन व्यवस्थामां के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन के निकट इंटर कॉलेज प्रांगण में नि:शुल्क रैन बसेरा, शौचालय आदि की व्यवस्था की है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु ठहर रहे हैं। इसी स्थान पर जिला पूर्ति विभाग ने पांच रुपये में पूड़ी-सब्जी का भी प्रबंध किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर