प्रताप गौरव केन्द्र का संवर्धन होगा- दीया कुमारी 

प्रताप गौरव केन्द्र का संवर्धन होगा, बोलीं दीया कुमारी  -

उदयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ के संवर्धन के प्रस्ताव मांगे हैं।

यह बात उन्होंने शुक्रवार को यहां डीपीएस के मैदान में शुरू हुए आईआईएफ-2025 के अवलोकन के दौरान कही। उन्होंने वहां डोम-3 में लगी प्रताप गौरव केन्द्र की स्टाल का भी अवलोकन किया। वहां प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना तथा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के मंत्री सीए महावीर चपलोत ने उनका स्वागत किया और उन्हें महाराणा प्रताप का बहुरंगी पोस्टर भी भेंट किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने प्रताप गौरव केन्द्र की आगे की योजनाओं पर विचार-विमर्श के लिए समय निर्धारण कर बैठक करने की बात भी कही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

   

सम्बंधित खबर