प्रयागराज में दो पशु तस्कर गिरफ्तार, 12 भैंस बरामद

प्रयागराज, 12 मार्च (हि.स.)। नवाबगंज थाने की पुलिस टीम ने बुधवार को पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने तस्करों के कब्जे से 10भैंस एवं दो भैंसा बरामद किया है और एक ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित में कौशाम्बी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र के ननमई गांव निवासी अब्दुल सफी पुत्र अब्दुल गनी और बिहार के रोहतास जनपद के नासरीगंज गांव व थाना निवासी मोहम्मद फिरोज पुत्र अब्दुल गनी है। दोनों के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर