प्री-पीएचडी परीक्षा 20 जनवरी को:संस्कृत विश्वविद्यालय ने जारी किया संशोधित कार्यक्रम

जयपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने प्री पीएचडी परीक्षा की तिथि में संशोधन किया है। अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. राजधर मिश्र ने बताया कि 9 जनवरी को होने वाली परीक्षा अब 20 जनवरी को दो पारियों में होगी। विश्वविद्यालय ने कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे ने इसके निर्देशानुसार संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। प्रथम पेपर सामान्य ज्ञान और दूसरा पेपर शास्त्रीय विषयों का होगा। मिश्र ने बताया कि वेद एवं धर्मशास्त्र में 14, ज्योतिष में 15, व्याकरण में 22 एवं दर्शन शास्त्र में 12 सीटों के लिए परीक्षा आयोजित होगी। लिखित परीक्षा के लिए 70 अंक एवं मौखिक साक्षात्कार के 30 अंक निर्धारित हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर