प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियां शुरू, कमिश्नर ने किया सभा स्थल का निरीक्षण

-मेहंदीगंज में सभास्थल पर स्टेज, हेलीपैड, वाहन पार्किंग, प्रवेश द्वार, जर्मन हैंगर को लेकर विमर्श

वाराणसी, 02 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी प्रस्तावित वाराणसी दौरे की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। वाराणसी प्रवास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन अप्रैल (गुरुवार) को परखेंगे।

इसके पहले बुधवार को वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनसभा स्थल मेहंदीगंज राजातालाब पहुंच कर तैयारियों को देखा। कमिश्नर ने मेहंदीगंज में रिंग रोड किनारे स्थित प्रस्तावित सभास्थल का निरीक्षण कर चिन्हित स्थल, स्टेज, हेलीपैड, वाहन पार्किंग, प्रवेश द्वार, जर्मन हैंगर, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन आदि के संबंध में अधिकारियों से वार्ता की। इसके बाद अफसरों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए। कमिश्नर ने मजबूत बैरिकेडिंग लगाए जाने के लिए कहा। सभास्थल तथा आसपास साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने के साथ ही अंडरपास पर चिपके पोस्टरों को हटाने तथा पेंट आदि कराने को भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एसडीएम राजातालाब शिवानी सिंह समेत लोकनिर्माण विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री मोदी आगामी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आ सकते हैं। अपने संसदीय क्षेत्र में चार घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री हजारों करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ शिलान्यास भी करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर