हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए सारण पुलिस की तैयारी तेज
- Admin Admin
- Nov 16, 2025


सारण, 16 नवंबर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के सफल एवं सुरक्षित आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए सारण पुलिस ने कमर कस ली है। इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के साथ मेला परिसर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों का गहन स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने मुख्य प्रवेश एवं निकास द्वार, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र, यातायात रूट, पार्किंग स्थल, और गंगा गंडक के घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का मूल्यांकन शामिल रहा। इसके अतिरिक्त मेला ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए स्थापित अस्थायी पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के लिए रहने-खाने की व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा की और सुधार के लिए तत्काल आवश्यक निर्देश दिए।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों को मेला अवधि के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए जिसमें निर्बाध यातायात सुनिश्चित करने के लिए डायवर्जन प्लान को प्रभावी ढंग से लागू करना,महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी-रोमियो टीम की तैनाती, मेला क्षेत्र में रात्रि गश्ती को सुदृढ़ करना, अग्नि सुरक्षा एवं आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र को और अधिक मजबूत बनाना, भीड़भाड़ वाले समय में अतिरिक्त बल की तैनाती और एम्बुलेंस की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करना।
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटक को बिना किसी बाधा के पूर्ण सुरक्षा के साथ मेला का आनंद ले सके ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करना सभी का दायित्व है।
इस निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे। सारण पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला एक बार फिर अपनी भव्यता और सुरक्षित माहौल के लिए जाना जाए। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



