जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा मांग पत्र
- Admin Admin
- Nov 28, 2024

फारबिसगंज/अररिया , 28 नवंबर (हि.स.)। अररिया में आज प्राथमिक शिक्षक संघ ने संघ के जिलाध्यक्ष राम प्रताप वर्मा के नेतृत्व में अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. उन्होंने अपनी मांग पत्र में विभिन्न मांग रखे है राघवेंद्र शर्मा बनाम अन्य मामला से संबंधित प्रोन्नति 34, 540 कोटि के जिन शिक्षकों का स्नातक में पदोन्नति हुआ है. उनका एनपीएस कटौती हो रहा है. परंतु उनके खाते में राशि जमा नहीं हो रही है. जिसके कारण सेवानिवृत्त हो गये उन शिक्षक के भुगतान में बाधा उत्पन्न हो रही है. साथ ही आयकर की गणना में भी बाधा उत्पन्न हो रही है.
शीघ्र निष्पादित करते हुए उनके खाते में राशि हस्तांतरित करवाने की मांग की गयी है. मांग पत्र में एमडीएम की राशि का भुगतान दो तीन माह विलंब से होता है. जिसके कारण प्रधानाध्यापकों को वेंडर से सामग्री प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ससमय भुगतान करवाने की दिशा में अग्रतर कार्रवाई करने का अनुरोधकीय गया है. इसके अलावा योग्यताधारी शिक्षक जो स्नातक/प्रधानाध्यापक की प्रोन्नति के योग्य है कि प्रोन्नति की दिशा में कार्रवाई करने की मांग की गयी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar