राष्ट्रपति ने दी गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं

नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि हम गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं और समाज में एकता और समानता को बढ़ावा दें।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी भारतीयों, विशेषकर हमारे सिख भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।”

उन्होंने कहा, गुरु नानक देव जी के जपजी साहिब में प्रेम, विश्वास, सत्य और त्याग पर जोर दिया गया है। उनकी शिक्षाएं हमें नैतिक आचार-विचार की ओर ले जाती हैं। उन्होंने लंगर जैसी सामुदायिक रसोई की प्रथा की स्थापना की, और भाईचारे की वकालत की।

राष्ट्रपति ने सभी को अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करते हुए ज्ञान और त्याग प्राप्त करने के लिए आध्यात्मिकता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों को ईमानदारी और कड़ी मेहनत करने और अपनी कमाई जरूरतमंदों के साथ साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर